होम बॉलीवुड Oh My God 2 की शूटिंग शुरू, जानिए फिल्म से जुड़े नए...

Oh My God 2 की शूटिंग शुरू, जानिए फिल्म से जुड़े नए चेहरों के बारे में

874
0

2012 में आई फिल्म ‘ओ माय गॉड’ (Oh My God) लोगों को खासी पसंद आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) की जोड़ी देखने के लिए मिली थी। जबकि, निगेटिव रोल में मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे। पिछले काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरों का बाजार गर्म है।

बता दें कि ‘ओ माय गॉड 2’ (Oh My God 2) में अक्षय कुमार पहले की तरह ही भगवान कृष्ण की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, इस बार फिल्म में दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की एंट्री हो चुकी है। 

Oh My God

फिल्म की शूटिंग बीते बुधवार यानी 1 सितंबर से मुंबई में शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी ने पहले दिन अपने हिस्से के कुछ कॉमेडी सीन्स की शुटिंग की और कुछ दिनों के बाद यामी गौतम भी सेट पर नजर आएंगी। वहीं, अक्षय अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और 15 से 20 दिनों पर अपना काम पूरा कर देंगे।

बता दें कि इस फिल्म को अमित राय निर्देशित कर रहे हैं। जबकि, अक्षय कुमार, अश्विन वर्दे के साथ मिल कर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय इस फिल्म के अलावा निकट भविष्य में सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, राम सेतु और रक्षा बंधन जैसी कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – अंकिता लोखंडे ने शेयर किया Pavitra Rishta 2 का ट्रेलर, सुशांत के फैन हुए नाराज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें