हिन्दी सिनेमा के दो महान अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के प्रशंसकों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। बता दें कि दोनों अभिनेताओं का पैतृक घर पाकिस्तान (Pakistan) में है। 

लेकिन, उनके घर काफी बदहाल स्थिति में है, जिसे देखते हुए सिनेमा प्रेमियों द्वारा काफी अर्से से घर के संरक्षण की माँग की जा रही थी, जिसे पाकिस्तान सरकार ने अंततः मान लिया है।

Pakistan

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा राज्य की सरकार ने राज कपूर (Raj Kapoor) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के घरों को कानूनी रूप से खरीदने और उसके संरक्षण की तैयारी शुरू कर दी है।

सरकार द्वारा दोनों घरों को भूमि अधिग्रहण कानून 1894 से तहत अपने कब्जे में लिया जाएगा। दिलीप कुमार के घर की कीमत 80.5 लाख रुपए, जबकि राज कपूर के घर की कीमत 1.50 करोड़ रुपये लगाई गई है और जल्द ही स्थानीय कमिश्नर यह मुआवजा घर के मालिकों को दे देंगे।

बता दें कि यह रकम पाकिस्तान के पुरातत्व विभाग द्वारा तय की गई है। बताया जा रहा है कि मालिक घर को बेचने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन सरकार कानूनी तौर पर इन घरों को अपने कब्जे में ले रही है।

यह भी पढ़ें – अभिनेता विष्णु से 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेगी ज्वाला गुट्टा

पिछला लेखअभिनेता विष्णु से 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेगी ज्वाला गुट्टा
अगला लेखलीगेसी वेब सीरीज में पहली बार देखने को मिलेगी रवीना टंडन-अक्षय खन्ना की दमदार जोड़ी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here