हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) के दीवाने दुनिया भर में हैं। उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह मजदूरी का काम करते थे।

जी हाँ, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। दरअसल, राज कपूर (Raj Kapoor) के पिता पृथ्वीराज कपूर चाहते थे कि वह शून्य से शुरुआत करें और जिंदगी को समझें। अपने इसी विचार के तहत उन्होंने राज कपूर को बॉम्बे टॉकीज में मजदूरी का काम दिला दिया। 

इस दौरान राज कपूर फिल्मों के सेट पर सफाई करने से लेकर सामानों को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने का काम करते थे और एक हस्ती का बेटा होने के बावजूद उन्हें यह करने में शर्मिंदगी महसूस नहीं होती थी।

यहाँ तक कि वह खाना भी अपने साथी मजदूरों के साथ खाते थे। लेकिन, कभी-कभी उन्हें इस बात से काफी दुख होती थी कि उनके दोस्त फिल्मों में हीरो का काम कर रहे हैं और वह सफाई का।

Raj Kapoor

राज कपूर को अपने इस हालत को देख पर एक दिन काफी गुस्सा आया और उन्होंने अपने हाथ में पकड़े हथौड़े से फिल्म के सेट को तोड़ दिया। इस घटना के बाद भी उनसे किसी ने कुछ नहीं कहा।

लेकिन, यदि यही काम किसी दूसरे शख्स ने किया होता, तो उसकी नौकरी चली जाती। हालांकि, राज कपूर ने अपनी इस गलती से सीख ली और कभी दोबारा ऐसा नहीं किया। 

इसके बजाय, उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से काम किया और बॉलीवुड को एक नई ऊँचाई दी। मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म नीलकमल थी। 1946 में आई इस फिल्म में उनके साथ मधुबाला थीं और पर्दे पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

यह भी पढ़ें – एकता कपूर की प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी पर पोस्टर चोरी करने का आरोप, मांगी माफी

पिछला लेखएकता कपूर की प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी पर पोस्टर चोरी करने का आरोप, मांगी माफी
अगला लेखबिहार के किसी गाँव में फिल्म सिटी बने: पंकज त्रिपाठी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here