होम बॉलीवुड मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की मौत से सदमें में है...

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की मौत से सदमें में है बॉलीवुड, कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

403
0
Raj Kaushal

हिन्दी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह सिर्फ 49 साल के थे। सिनेमा में प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके राज और मंदिरा की शादी 1999 में हुई थी और उन्हें दो बच्चे थे। 

बता दें कि राज कौशल (Raj Kaushal) के असामयिक निधन के बाद, सिनेमा जगत में आज शोक का माहौल है। इस खबर को सुनते ही, कई बड़े कलाकारों ने दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

इस कड़ी में, मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि कि वह उनके एक अच्छे दोस्त होने के साथ ही, एक बेहतरीन इंसान थे। उनकी मौत की खबर सुनकर वह स्तब्ध हैं और इससे उबरना आसान नहीं होगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Raj Kaushal

वहीं, सुनिल शेट्टी ने भी लिखा है कि एक और कीमती जान चल गई। उनकी आत्मा को शांति मिले, वह बहुत याद आएंगे।

टिस्का चोपड़ा ने उनकी मौत को लेकर लिखा है कि उन्हें इस खबर पर अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राज कौशल उनके बीच नहीं रहे। वह बहुत ही खुशमिजाज इंसान थे। वह उन्हें काफी याद आएंगे।

बता दें कि राज कौशल (Raj Kaushal) की गिनती एक फिल्म मेकर और डायरेक्टर के रूप में होती थी। उन्होंने अपने कैरियर में ‘प्यार में कभी-कभी’  और ‘शादी का लड्डू’ जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया था।

यह भी पढ़ें – जालियांवाला बाग हत्याकांड पर जल्द ही फिल्म बनाएंगे करण जौहर, जानिए क्या होगी कहानी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें