हिन्दी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों कई फिल्मों में व्यस्त हैं। इसी बीच, मंगलवार को उन्होंने अपने एक और बड़े फिल्म का ऐलान कर दिया।

यह फिल्म देश के दिग्गज वकील और राजनेता  राजनेता सी. शंकरन नायर की जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट करने वाले हैं। 

इस विषय में करण जौहर (Karan Johar) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म में ऐतिहासिक शख्सियत सी. शंकरन नायर के जीवन की अनसुनी कहानी को दर्शाएंगे। इस फिल्म को लेकर वह रोमांचित और गर्व महसूस कर रहे हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी निर्देशत करेंगे और स्टार कास्ट से जुड़ी जानकारियां जल्द ही साझा की जाएगी।

Karan Johar

बता दें कि उनकी इस फिल्म का नाम ‘द अनटॉल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर’ है। यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की लोकप्रिय किताब ‘द केस दैट शूक द एंपायर’ पर आधारित है। किताब में 1919 में हुई जालियांबाला बाग हत्याकांड और उस केस में कोर्ट रूम की सच्चाई को वर्णित किया गया है।

इस केस में शंकरन नायर ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अंग्रेजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी।

यह भी पढ़ें – 8वीं बार महादेव की भूमिका में दिखेंगे तरुण खन्ना, रचा इतिहास

पिछला लेख8वीं बार महादेव की भूमिका में दिखेंगे तरुण खन्ना, रचा इतिहास
अगला लेखमंदिरा बेदी के पति राज कौशल की मौत से सदमें में है बॉलीवुड, कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here