रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ’83’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि यह फिल्म 1983 में भारत को क्रिकेट विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिलदेव के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है।

लेकिन, रिलीज होने से पहली ही फिल्म विवादों में आ गई है। दरअसल, यूएई की एक फाइनेंस कंपनी ने ’83’ के निर्माताओं के खिलाफ एक मजिस्ट्रेट की अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। फ्यूचर रिसोर्स एफजेडई ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत का रुख किया है। वहीं फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी के तहत कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में विब्री मीडिया और उसके निदेशकों का नाम भी शामिल है। अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से दायर शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने ’83’ का निर्माण किया और शिकायतकर्ताओं को फिल्म के अधिकार देने में धोखाधड़ी की। विब्री मीडिया के निदेशकों ने अप्रैल 2012 से मार्च 2020 तक की अवधि के लिए ‘छेड़छाड़ और अतिरंजित’ व्यावसायिक योजनाएं और लाभ और हानि अनुमान प्रस्तुत किए और शिकायतकर्ता कंपनी को 15.30 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें – सुनील ने जताई इच्छा, अहान करें इस फिल्म में काम

पिछला लेखइजाबेल कैफ ने विक्की कौशल का परिवार में किया स्वागत
अगला लेखअनन्या ने अपने नए फोटोशूट से ढाया कहर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here