होम बॉलीवुड अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है रणवीर सिंह की ‘सर्कस’

अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है रणवीर सिंह की ‘सर्कस’

433
0

मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) नई दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी खास भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इसी बीच, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी एक और बहुचर्चित फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) को लेकर भी प्लानिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है यह फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज की जाएगा। इस कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

बताया जा रहा है रणवीर हाल के दिनों में सूर्यवंशी, 83 और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसलिए फिल्मों के बीच अंतराल रखना जरूरी है। यही कारण है कि यह फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

हालांकि, इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है सूर्यवंशी के रिलीज होने के बाद रोहित इस विषय में ऐलान करेंगे।

यह भी पढ़ें – मालदीव में ताहिरा के साथ छुट्टियां बीता रहे हैं आयुष्मान, शेयर की बोल्ड तस्वीर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें