होम बॉलीवुड दीपिका ने साहिल खट्टर से कहा – रणवीर को जीजू कहो

दीपिका ने साहिल खट्टर से कहा – रणवीर को जीजू कहो

450
0

हाल ही में ‘200 हल्ला हो’ वेब सीरीज में धमाकेदार एक्टिंग करने वाले साहिल खट्टर (Sahil Khattar) जल्द ही कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

बता दें कि साहिल खट्टर (Sahil Khattar), ‘खट्टरनाक’ नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। इस विषय में वह कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है। लोग अब यह महसूस कर रहे हैं कि यूट्यूबर किसी भी भूमिका को अदा कर सकते हैं। उन्हें याद है कि एक अन्य प्रोजेक्ट के ऑडिशन के दौरान, निर्माता को आपत्ति थी और उन्होंने कहा, ‘लेकिन आप एक यूट्यूबर हैं।’ 

बता दें कि साहिल खट्टर ’83 में सैयद किरमानी के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म के मुख्य एक्टर रणवीर को लेकर वह कहते हैं, ‘वह ऊर्जा का भंडार हैं और मैं भी। जब हम मिले तो यह ज्वालामुखी से एक बवंडर का मिलने जैसा था। रणवीर सिर्फ रील कैप्टन ही नहीं बल्कि रियल लाइफ मेंटर भी थे। उन्होंने मुझे एक स्टार के साथ अभिनय करने की मेरी हिचकिचाहट से छुटकारा दिलाने में मदद की।’

वहीं, दीपिका से जुड़े एक वाक्ये को लेकर वह कहते हैं कि ‘एक दिन अचानक से वह सेट पर आ गईं। हमने बातें की और मैंने उन्हें भाभी कहा। लेकिन वह मुझसे कहती रही कि मैं उसे दीपिका कहूं और रणवीर को जीजू कहूं। इससे वह मेरी बहन बन जाती हैं, इसलिए इसे मैं कतई स्वीकार नहीं कर सकता था। हालांकि वह एक मजाक था।’

यह भी पढ़ें – दीया मिर्जा ने किया STAY गाने पर धमाकेदार डांस, लोगों ने बताया – बेस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें