हिन्दी सिनेमा को एक नई ऊँचाई देने वाले संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने 9 अगस्त यानी सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। 

बता दें कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने फिल्म निर्देशक के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत 1996 में खामोशी फिल्म के जरिए की, जो लोगों को काफी पसंद आई।

इससे पहले उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ सुपरहिट फिल्म  1942: अ लव स्टोरी में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। 

संजय भंसाली ने अपने जीवन में ‘ब्लैक’, ‘सांवरिया’, ‘पद्मावत’, ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी कई ऐतिहासिक फिल्में देकर, लोगों के दिलों में एक फिल्ममेकर के तौर पर खास जगह बनाई है। फिल्म वह हीरा मंडी और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।

Sanjay Leela Bhansali

फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने के बाद, भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर संजय भंसाली के कैरियर को दर्शाती एक शो रील पोस्ट किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

अपनी इस यात्रा को लेकर संजय भंसाली कहते हैं, “वास्तव में अविश्वसनीय 25 वर्ष हो गए हैं। मैंने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, उनमें हर पल दिल को छू लेने वाला रहा है – दीवार पर आप जो रंग देखते हैं, गाने, पृष्ठभूमि, हर पोशाक पर हर धागा, हर संवाद, प्रकाश व्यवस्था, हर नक्काशी और वास्तुकला में बहुत कुछ सोचा गया है। इसलिए मैं उन्हें ‘हैंडमेड फिल्में’ कहना पसंद करता हूं।“

वह आगे कहते हैं, “ये हैंडमेड फिल्में फिल्म के पीछे हर उस व्यक्ति के प्रयास के बिना संभव नहीं होती, जिसने अपनी कड़ी मेहनत की है। मैंने इन 25 वर्षों में फिल्में बनाने के हर क्षण का आनंद लिया है… और अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।”

यह भी पढ़ें – दोस्तों के साथ अजीबगरीब डांस कर रही है जाह्नवी, भाई अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

पिछला लेखदोस्तों के साथ अजीबगरीब डांस कर रही है जाह्नवी, भाई अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
अगला लेखदिल चाहता है के 20 साल पूरे, फिल्म को लेकर लोगों में आज भी है जबरदस्त क्रेज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here