होम बॉलीवुड मिताली राज की भूमिका को अदा करने के लिए खूब पसीना बहा...

मिताली राज की भूमिका को अदा करने के लिए खूब पसीना बहा रहीं तापसी

448
0
Shaabash Mithu

हिन्दी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी को काफी सोच समझ कर चुनती हैं। वह सिर्फ उन्हीं फिल्मों के लिए अपनी हामी भरती हैं, जिसमें उनका किरदार कुछ अलग होता है। 

अपने छोटे से फिल्मी कैरियर में कई बड़ी फिल्में करने वाली तापसी पन्नू फिर से एक कठिन किरदार निभाने को तैयार हैं। उनकी इस फिल्म का नाम है – शाबाश मिट्ठू (Shaabash Mithu)।

शाबाश मिट्ठू (Shaabash Mithu) फिल्म में वह महिला क्रिकेटर मिताली राज की भूमिका को अदा करेंगी। तापसी ने इसके लिए अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है और जमकर पसीना बहा रही हैं। 

Shaabash Mithu

हाल ही में, उन्होंने इससे संबंधित कुछ तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह एक से एक क्रिकेटिंग शॉट लगाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, “टेकिंग द कवर ड्राइव लिटरली।”

आज मिताली राज देश की सबसे बड़ी महिला क्रिकेटर हैं और हाल ही में, उन्होंने अपने कैरियर में 1000 रन भी पूरे किए। 

बता दें कि तापसी पन्नू इस फिल्म के अलावा, हसीना दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और लूप लपेटा जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – बिग बॉस फेम अर्शी खान करेंगी ‘स्वयंवर’, जोरों से चल रही तैयारियाँ

यह भी पढ़ें – मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा को हुआ कोरोना, लोगों से की नियमों को मानने की अपील

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें