होम बॉलीवुड पठान फिल्म के लिए स्पेन में भव्य गाना शूट करने की तैयारी,...

पठान फिल्म के लिए स्पेन में भव्य गाना शूट करने की तैयारी, शाहरुख और दीपिका आएंगे नजर

374
0

बॉलीवुड के किंग खान यानी  शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’(Pathan) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग काफी आगे बढ़ चुकी है और फिल्म के एक बड़े हिस्से को स्पेन में शूट किया जाएगा। इस दौरान एक गाने को भी फिल्माया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि स्पेन में जिन जगहों पर शूटिंग होने वाली हैं, वहाँ अभी तक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग नहीं हुई है। इस दौरान एक गाने को भी काफी भव्यता के साथ फिल्माया जाएगा। इसके लिए वहाँ की सरकार से सभी जरूरी परमिशन लिए जा रहे हैं, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

Shah Rukh Khan

बता दें कि पठान फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा जॉन अब्राहम  भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही, सलमान खान का भी कैमियो रोल होगा। 

माना जा रहा है कि फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे और यह सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। खबर है कि फिल्म में शाहरुख और जॉन के अलावा दीपिका पादुकोण भी पहली बार जबरदस्त एक्शन में दिखेंगी। इसके लिए वह ट्रेनिंग भी ले रही हैं। फिल्म के अगले साल रिलीज होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि फिल्म में करीब 200 करोड़ का खर्च आने वाला है, क्योंकि इसमें हर सीन को इंटरनेशनल लेवल पर बनाने की योजना है।

यह भी पढ़ें – कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस को देख स्टेज पर रोने लगी शिल्पा शेट्टी, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें