होम बॉलीवुड रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर ‘शमशेरा’ पहला लुक जारी, जानिए...

रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर ‘शमशेरा’ पहला लुक जारी, जानिए क्या है फिल्म की कहानी

453
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मंगलवार यानी 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे थे। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) के टीजर को जारी कर दिया गया, जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। 

‘शमशेरा’ (Shamshera) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त भी हैं। फिल्म को करण मल्होत्रा निर्देशित कर रहे हैं। बता दें कि 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘संजू’ (Sanju) के बाद यह रणबीर की पहली फिल्म है। फिल्म के टीजर में उनका लुक काफी इंटेंस लग रहा है। 

यश राज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीजर जारी करते हुए लिखा, ‘लेजेंड अपनी छाप छोड़ेंगे. #रणबीर कपूर #शमशेरा #शमशेरा 18मार्च 2022 #YRF50। 

बता दें कि फिल्म अगले साल 18 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण शूटिंग को टाल दिया गया। फिल्म 1800 के दशक के एक डकैत की जनजाति पर आधारित है, जो आजादी के लिए अंग्रेजों से युद्ध करते हैं।

यह भी पढ़ें – परिणीति ने समंदर के अंदर किया मेडिटेशन, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें