होम बॉलीवुड शिल्पा ने किताब के जरिए कही अपनी दिल की बात, जानिए कैसे?

शिल्पा ने किताब के जरिए कही अपनी दिल की बात, जानिए कैसे?

501
0

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी केस में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार होने के बाद, काफी विवादों में हैं।

बता दें कि कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने और कुछ ऐप के जरिए उसे प्रकाशित करने के आरोप में 11 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में ही हैं।

इस घटना के बाद, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया और अपने सभी ऑनगोइंग प्रोजेक्ट से खुद की दूरी बना ली थी। लेकिन, धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है और वह इससे उबर रही हैं। बीते दिनों उन्हें सुपर डांसर 4 में एक बार फिर से जज के तौर पर देखा गया था।अब शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जो काफी खबरों में है। उन्होंने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘गलतियां उस बकाया का हिस्सा हैं, जिसे हम उम्र भर चुकाते रहते हैं।’

Shilpa Shetty

उन्होंने किताब का जो पेज शेयर किया है उसमें आगे लिखा है, ‘बिना किसी गलती के, हम अपनी जिंदगी को रोमांचक नहीं बना सकते हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमारी गलतियां ऐसी नहीं होंगी, जिससे किसी को चोट पहुंचे। लेकिन गलतियां होंगी. गलतियों को हम उन चीजों के रूप में देखते हैं, जिन्हें हम भूलना चाहते हैं। या फिर जो सबसे मजेदार और चुनौती भरे अनुभवों से भरे हों। इस वजह से नहीं कि हमने गलतियां की, बल्की इसलिए कि हमने उनसे सीखा है। मैं भी गलतियां करने जा रही हूं। मैं भी खुद को माफ कर दूंगी और मैं उनसे सीखूंगी।’

उनका यह पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है और फैन्स इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा ने राज कुंद्रा को लेकर एक बयान जारी किया था और उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें – मुगलों को डकैत बता कई हस्तियों के निशाने पर आए मनोज मुंतशिर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें