होम बॉलीवुड लव फिल्म्स बना रही है सौरव गांगुली की बायोपिक

लव फिल्म्स बना रही है सौरव गांगुली की बायोपिक

401
0

भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को अपने चाहने वालों के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष ने ट्वीट कर बताया कि उनकी बायोपिक लव फिल्म्स (Luv Films) बना रही है। 

हालांकि, बायोपिक कब रिलीज होगी, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि फिल्म लव फिल्म्स बना रही है और इसे लव रंजन निर्देशित कर रहे हैं। बता दें कि गांगुली से पहले एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, बबीता फोगाट, मिल्खा सिंह और साइना नेहवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी के जीवन पर फिल्म बन चुकी है। 

Sourav Ganguly

अगला नंबर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का है। हालांकि अभी तक फाइनल नहीं हुआ है कि इस फिल्म में उनका किरदार कौन अदा करेगा, लेकिन गांगुली की पसंद रणबीर कपूर हैं। 

बुधवार को उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्रिकेट मेरा जीवन रहा है। इस खेल ने मुझे आत्मविश्वास और क्षमता दिया है। एक यात्रा, जिसे पर्दे पर जीवंत किया जाना है। रोमांचित हूँ कि लव फिल्म्स मेरी कहानी पर एक बायोपिक बनाएगी और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।”

बता दें कि गांगुल ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 7,212 रन और  311 वनडे मैचों में 11,363 रन बनाए। उन्हें भारत का सबसे महान कप्तानों में से एक माना जाता है। उनकी अगुवाई में भारत 2003 में फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था।

यह भी पढ़ें – सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना ‘हैबिट’ जल्द होगा रिलीज, श्रेया घोषाल ने दी है आवाज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें