होम बॉलीवुड थलाइवी फिल्म का ट्रेलर लांच, दिखी कंगना की दमदार एक्टिंग

थलाइवी फिल्म का ट्रेलर लांच, दिखी कंगना की दमदार एक्टिंग

560
0
Thalaivi

अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। 

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर में कंगना की एक्टिंग काफी दमदार लग रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन ए.एल विजय ने किया है और इसमें कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री अहम रोल में हैं।

बता दें कि ट्रेलर को जारी करने से पहले, कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से संबंधित कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसमें उनका गजब का लुक देखने को मिला।

ट्विटर पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए कंगना ने फिल्म को लेकर अपने उत्साह का इजहार किया। ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के किरदार को निभाने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाना और कुछ महीनों में उसे घटाना, सबसे बड़ी चुनौती थी।

Thalaivi

बता दें कि कंगना को जयललिता के किरदार में ढालने के लिए हॉलीवुड के मेकअप एक्सपर्ट्स को बुलाया गया। फिल्म में, जयललिता के राजनीति और सिनेमा में 30 वर्षों के अनोखे सफर की कहानी है।

यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को जी स्टूडियो के द्वारा तमिल, तेलुगू और हिन्दी में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार शिव राजकुमार समेत चार अन्य को मिली जान से मारने की धमकी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें