होम बॉलीवुड इस ड्रामा थ्रिलर में साथ नजर आएंगे विक्रांत मेस्सी और नोरा फतेही

इस ड्रामा थ्रिलर में साथ नजर आएंगे विक्रांत मेस्सी और नोरा फतेही

494
0

छोटे पर्दे से हिन्दी सिनेमा तक का सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर है। उन्हें पिछले कुछ समय में दीपिका पादुकोण के साथ छपाक से लेकर यामी गौतम के साथ ‘गिन्नी वेड्स सनी’,  तापसी पन्नू के साथ ‘हसीन दिलरुबा’ और हाल ही में कृति खरबंदा के साथ ’14 फेरे’ जैसी फिल्मों में देखा गया है और उनका फैन बेस लगातार बड़ा होते जा रहा है।

अब खबर है कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को ‘ब्लैकआउट’ (Blackout) नाम का एक नया फिल्म हाथ लगा है, जिसमें वह डांसिंग सेनसेशन नोरा फतेही के साथ नजर आएंगे।

Vikrant Massey

बताया जा रहा है कि यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जो ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म को देवांग भावसार निर्देशित करने वाले हैं। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी और फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

बता दें कि इस फिल्म के अलावा विक्रांत, साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ मुंबईकर और सान्या मल्होत्रा के साथ लव हॉस्टल और बॉबी देओल और राधिका आप्टे के साथ फोरेंसिक जैसी कई फिल्मों में भी दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं।

विक्रांत ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लूटेरा से की थी। जिसमें उनकी एक्टिंग स्किल को काफी सराहा गया था।

यह भी पढ़ें – मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ किया केस, जानिए क्या है मामला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें