पिछले एक साल से ड्रग्स मामले में सिनेमा जगत के कई हस्तियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब 4 साल पुराने केस में प्रवर्तन निदेशालय ने रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), राणा दग्गुबाती के अलावा 10 अन्य कलाकारों को पूछताछा के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि रकुल 6 सितंबर को, जबकि दग्गुबाती  8 सितंबर को ईडी के समक्ष पेश होंगे।

खबर है कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और राणा दग्गुबाती के अलावा रवि तेजा, चार्मी कौर और निर्देशक पुरी जगन्नाथ जैसे कई दक्षिण भारतीत हस्तियों के साथ ही, कई बॉलीवुड हस्तियों को भी तलब किया गया है। 

Rakul Preet

बताया जा रहा है कि सभी को 2 सितंबर से 22 सितंबर के दौरान ईडी के समक्ष पेश होना होगा। रवि तेजा को 9 सितंबर और मुमैथ खान को 15 सितंब को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि शुरुआती दिनों में, सबूतों के अभाव में कई कलाकारों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती थी और न ही चार्जशीट फाइल हुई थी। अब हो सकता है कि एजेंसी को कोई बड़ी सबूत हाथ लग गई हो।

ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक तेलंगाना एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट ने करीब 12 मामले दर्ज किए थे और 11 चार्जशीट फाइल की थीं। तब 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी, जिनमें ज्यादातर ड्रग्स की तस्करी करते थे। उनमें निचले स्तर के ड्रग्स तस्कर थे। उन्होंने एक्साइज अधिकारियों को गवाह के तौर पर बुलाया है। जब तक हमें सबूत नहीं मिलते, तब तक इन कलाकारों को विटनेस माना जाएगा। उनके नाम जांच में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें – इस ड्रामा थ्रिलर में साथ नजर आएंगे विक्रांत मेस्सी और नोरा फतेही

पिछला लेखइस ड्रामा थ्रिलर में साथ नजर आएंगे विक्रांत मेस्सी और नोरा फतेही
अगला लेखरकुल प्रीत सिंह ने आयुष्मान के साथ शुरू की ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here