होम बॉलीवुड अजीत की फिल्म ‘वलीमई’ की भारत में शूटिंग पूरी, जानें फिल्म की...

अजीत की फिल्म ‘वलीमई’ की भारत में शूटिंग पूरी, जानें फिल्म की खास बातें

486
0
Valimai

दक्षिण भारतीय फिल्मों में अजीत कुमार की गिनती सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में होती है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वलीमई’ (Valimai) का सभी प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

इसे लेकर, फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने मीडिया को बताया कि ‘वलीमई’ (Valimai) एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए भारत में होने वाली सभी शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब स्पेन में शूटिंग की तैयारी चल रही है।

Valimai

इस फिल्म में अजीत एक पुलिस के किरदार में होंगे। फिल्म में अजीत के अलावा हुमा कुरेशी, कार्तिकेय, राज अप्पा, सुमित्रा जैसे कलाकारों की भी बड़ी भूमिका होगी। फिल्म को एच विनोथ डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर बोनी कपूर और जी स्टूडियो हैं।

फिल्म के फर्स्ट लुक को अजीत के 50वें जन्मदिन यानी 1 मई को जारी किया जाएगा। फिल्म सितंबर 2021 में आएगी।

यह भी पढ़ें – पठान के लिए सौ करोड़ फीस लेकर, शाहरुख बने बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें