सोशल मीडिया पर इन दिनों आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य जैसे सितारों से सजी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने की माँग काफी तेज हो रही है। लोगों के इस प्रतिक्रिया के बाद, सभी कलाकार सहमें हुए हैं और लोगों से ऐसा न करने की माँग की है।

बता दें कि लाल सिंह चड्ढा के बाद, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को भी बॉयकॉट करने की माँग उठी थी और अब नेटिजन्स ने आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को भी निशाने पर ले लिया है।

बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। लेकिन लोग ट्विटर पर इस फिल्म को न देखने की अपील कर रहे हैं। 

आलिया भट्ट को बॉयकॉट करने की मांग दरअसल इसलिए उठ रही है, क्योंकि लोगों का कहना है कि फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो गलत है। 

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ था, जिसमें दिखाया गया है कि वह अपने पति से बदलता लेते हुए उन्हें मारती हैं, जिसके बाद नेटिजन्स उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।

डार्लिंग्स की बात करें तो इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया अपने पति विजय वर्मा को किडनैप करके उससे बदला लेती है। जैसा उसके साथ होता है वो पति को किडनैप करके वैसा ही करती हैं। ट्रेलर में आलिया अपने पति को पैन से मारती हैं, उनके चेहरे पर पानी फेंकती हैं और उनका चेहरा पानी के टैंक में डाल देती हैं।

इस फिल्म आलिया और विजय वर्मा के अलावा शेफाली शाह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है।

पिछला लेखरिलीज से पहले ही प्रभास की ‘आदिपुरुष’ ने तोड़े सफलता के सारे रिकॉर्ड
अगला लेखकेबीसी को लेकर अमिताभ ने किया रोचक खुलासा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here