राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता धनुष आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि हाल ही में धनुष एयरपोर्ट पर बड़ी दाढ़ी और बालों में स्पॉट हुए थे, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह उनकी किसी अगली फिल्म के किरदार की मांग होगी. 

बात सच निकली, धनुष के जन्मदिन के मौके पर रात 12 बजे उनकी आगामी फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें उनका ऐसा अवतार नजर आ रहा है, जिसे देखकर दर्शक अवाक रह गए हैं. टीजर में हाई-ऑक्टेन एक्शन से धनुष ने लोगों का दिल जीत लिया है. 

धनुष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मोस्ट अवेटेड ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर रिलीज करके अपने जन्मदिन का जश्न शुरू किया. फिल्म का पहला टीजर शानदार है. यह टीजर कुल 1.33 मिनट का है. अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमालवर्स के लिए एक खास तोहफे से कम नहीं है. 

‘कैप्टन मिलर’ टीजर से यह हिंट मिलता है कि यह फिल्म मिलर यानी ईसा यानी एनालीसन नाम के एक व्यक्ति की कहानी है. जिसके वॉन्टेड के पोस्टर टीजर में नजर आता है, पोस्टर में उसे ढूंढने वाले को मोटी रकम इनाम में मिलने की बात लिखी है. बाद में, टीजर में हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स की पूरी कतार नजर आती है. 

फिल्म में धनुष के साथ मुख्य भूमिका में प्रियंका अरुल मोहन हैं. इनके साथ ही फिल्म में नासर, एलंगो कुमारवेल, सुदीप किशन, जॉन कोककेन, एडवर्ड सोनेनब्लिक, निवेदिथा सतीश, विनोथ किशन, विजी चंद्रशेखर, बाला सरवनन, सुमेश मूर जैसे कई स्टार कलाकार शामिल हैं.

पिछला लेखभारत में अब सख्त हुए पायरेसी कानून
अगला लेखगौरी के लिए शाहरुख ने बदल लिया था अपना नाम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here