होम बॉलीवुड CDS जनरल बिपिन रावत की मौत पर बॉलीवुड दिग्गजों ने जताई संवेदना

CDS जनरल बिपिन रावत की मौत पर बॉलीवुड दिग्गजों ने जताई संवेदना

433
0

गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई। 

इसे लेकर सुपरस्टाल सलमान खान सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखते हैं कि इस दर्दनाक क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल ब‍िप‍िन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य स‍िपाह‍ियों को खो दिया। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदना उनके पर‍िवारों के लिए।

वहीं अजय देवगन ने शोक जताते हुए लिखा कि जनरल ब‍िप‍िन रावत, उनकी पत्नी मधुल‍िका रावत, और सेना के जवानों के आकस्म‍िक न‍िधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके पर‍िवार को मेरी संवेदनाएं।

सोनू सूद ने जनरल ब‍िप‍िन रावत की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है। उन्होंने ल‍िखा ‘आप हमेशा जिंदा रहेंगे’।

इसके अलावा लता मंगेशकर, अनिल कपूर, अनुपम खैर जैसे कई दिग्गजों ने उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें – ‘83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ जारी, चढ़ा लोगों की जुबान पर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें