अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की आगामी फिल्म  ‘ओएमजी 2’ को लेकर लोगों के बीच इन दिनों काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म के टीजर को हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. 

इसी बीच खबर है कि इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. सेंसर बोर्ड के इस फैसले के पीछे के कारण का पता नहीं चला है.

इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड के रोक लगाने से मेकर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. बतो दें कि ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. इससे पहले अक्षय कुमार ‘ओ माय गॉड’ में श्रीकृष्ण बने थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अब इस फिल्म के दूसरे भाग में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट हुआ था. ‘ओएमजी 2’ में आस्तिक और नास्तिक पर चर्चा की गई है. फिल्म का टीजर भी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. 

बता दें कि इस फिल्म में अरुण गोविल और गोविंद नामदेव जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. पहले पार्ट में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म के दूसरे पार्ट में पकंज त्रिपाठी नजर आएंगे.

पिछला लेखइस शो में रेमो डिसूजा के साथ नजर आएगी Nora Fatehi
अगला लेखशाहरुख खान ने जवान को लेकर खोला बड़ा राज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here