होम बॉलीवुड ‘छत्रपति’ का दमदार ट्रेलर आया सामने

‘छत्रपति’ का दमदार ट्रेलर आया सामने

371
0

एसएस राजामौली ने अपने करियर में बाहुबली, आरआरआर जैसी कई ऐतिहासिक फिल्में दी है और वे अपना लोहा पूरी दुनिया में मनवा चुके हैं. इसी बीच उकी एक तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छत्रपति’ के आधिकारिक हिंदी रीमेक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि यह फिल्म आगामी 12 मई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बता दें कि इस फिल्म का ये गाना पहले ही लोगों की फेवरेट लिस्ट में जगह बना चुका है. पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गढ़ा द्वारा निर्मित, इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट की डबल डोज देता है.

फिल्म में नुसरत भरुचा और श्रीनिवास बेलमकोंडा की केमिस्ट्री के साथ एक और शख्स सबका ध्यान खींच रहा है. फिल्म में ‘बाहुबली’ में लीड किरदार को हिंदी आवाज देने वाले अभिनेता शरद केलकर भी काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एस.एस. राजामौली द्वारा बनाई गई इसी सेम नाम की फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है, जिसमें प्रभास नजर आए थे. यह फिल्म 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज होगी.

आपको बता दें कि इस फिल्म से तेलुगु स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है. फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. गौरतलब है कि वी. विजयेंद्र प्रसाद ने ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली 1 व 2’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में काम किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें