होम मनोरंजन विजय की फिल्म लिगर के सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट Gael Vidana का...

विजय की फिल्म लिगर के सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट Gael Vidana का फोटो वायरल

397
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘लिगर’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय और बॉक्सिंग गॉड माइक टायसन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में इसी के सेट से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अनन्या पांडेय और विजय दोनों ही चाइल्ड आर्टिस्ट Gael Vidana के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें Gael Vidana का शानदार स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है। वो बड़ी हैट लगाए बैठा हुए हैं।

लिगर के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध इन दिनों यूएस में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडेय और माइक टायसन शूटिंग कर रहे हैं। लास वेगास में फिल्म के शेड्यूल की शूटिंग करने के बाद अब इसकी पूरी टीम लॉस एंजलिस में कुछ महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग कर रही है। इसी बीच चाइल्ड आर्टिस्ट Gael Vidana ने विजय के साथ कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वो विजय और अनन्या के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘विजय, अनन्या और टायसन फ्रैंड्स थे।’ इस फोटो की चारों ओर चर्चा है। इतना ही नहीं उन्होंने अनन्या का नाम गलत लेने के लिए माफी मांगी और विजय को कूल कहा है। इस फोटो को सैंडी वैली रैंच में क्लिक की गई है।

इससे पहले अनन्या पांडेय और विजय देवरकोंडा ने होर्स राइडिंग करते हुए तस्वीर शेयर की थी। यहां उन्होंने गेल के साथ शूट किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट किया जा चुका है। अभी आगे के कुछ अपडेट्स आने बाकी हैं। यूएस जाने से पहले फिल्म का एक शेड्यूल गोवा में पूरा किया जा चुका है। यदि फिल्म में विजय के रोल की बात की जाए तो इसमें वो MMA फाइटर का रोल प्ले कर रहे हैं। इसे करण जौहर और चर्मी कौर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें –  केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें