होम वायरल न्यूज़ चिरंजीवी ने कैंसर से जूझ रहे फैन के लिए दिखाई दरियादिली, उठाया...

चिरंजीवी ने कैंसर से जूझ रहे फैन के लिए दिखाई दरियादिली, उठाया पूरा खर्च

442
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) हमेशा लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने कैंसर से जूझ रहे एक शख्स के पूरे खर्च की जिम्मेदारी उठाई है। 

शख्स का नाम वैंकट है और वह चिरंजीवी (Chiranjeevi) का बहुत बड़ा फैन है। वह कैंसर से जूझ रहा है और आर्थिक तंगियों के कारण उसे इलाज में काफी परेशानी हो रही थी। जब यह बात एक्टर को पता चला कि उनके एक फैन के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और मंगलवार को उनसे मिलने के लिए पहुँचे।

फिलहाल मरीज का इलाज हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रही है। चिरंजीवी की टीम लगातार वैंकट का हेल्थ अपडेट ले रही है। साथ ही, मरीज को 2 लाख रुपए भी दिए गए हैं। चिरंजीवी के इस दरियादिली की सभी काफी तारीफ कर रहे हैं। 

बता दें कि चिरंजीवी जल्द ही अपने बेटे राम के साथ आचार्य फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों के अलावा काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े भी होगी। अगले महीने से वह  ‘भोला शंकर’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें – KBC 13 – बिहार से आए सौरव की कहानी सुन, सब की आँखें हुई नम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें