इन दिनों गोवा में 53वां इफ्फी फिल्म फेस्टिवल जारी है. इस फेस्टिवल में दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार 

चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि चिरंजीवी के फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म ‘पुनाधिरल्लू’ से हुई थी.

बता दें कि इसके पहले भी चिरंजीवी को 10 फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं. वहीं उन्हें चार नंदी पुरस्कार भी मिल चुके हैं. बता दें चिरंजीवी फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्ममेकर भी हैं. चिरंजीवी ने हिंदी, तमिल और कन्नड़ की फिल्मों में काम किया है. चिरंजीवी को आंध्र प्रदेश राज्य की ओर से सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

बता दें अभिनेता, फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ चिरंजीवी राजनीति से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी. 2009 में आंध्र प्रदेश के चुनाव में उनकी पार्टी ने 294 में से 18 सीटें में विजय हासिल की थी. उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस पार्टी में कर दिया था. 2011 में चिरंजीवी को टूरिज्म मिनिस्टर भी बनाया गया था.

पिछला लेख‘गोविंदा नाम मेरा’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी
अगला लेखबिग बॉस 16 से बाहर हुए यह प्रतियोगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here