होम बॉलीवुड जल्द माँ बनने वाली है दीपिका

जल्द माँ बनने वाली है दीपिका

717
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सुर्खियों में बनी रहती हैं और अब एक बार फिर वो सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इस बार उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. इस खुशखबरी को सुनते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. दीपिका पादुकोण ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से खलबली मचा दी हैं. उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो मम्मी और रणवीर सिंह पापा बनने वाले हैं. ये पोस्ट देखने के बाद दीपिका और रणवीर सिंह के फैंस फूले नहीं समा रहे और उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ये भी बताया कि उनका बेबी कब आने वाला है, यानी किस महीने में दीपिका पादुकोण बच्चे को जन्म देंगी. शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक दोनों सितंबर में पेरेंट्स बनेंगे. फिलहाल दोनों पेरेंटहुड की तैयारी कर रहे हैं. पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें बच्चों के कपड़े, खिलौने और जूते बने हुए हैं और इसी पर लिखा है सितंबर 2024. इस पोस्ट के कैप्शन में नजर न लगने वाला इमोजी भी है. इससे साफ हो गया है कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मम्मी बन जाएंगी. 

दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर लगातार फैंस की प्रतिक्रिया आ रही हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘कब से इस वक्त का इंतजार था’. वहीं एक और फैंन ने लिखा, ‘ढेर सारी बधाई’. वहीं इसके अलावा सेलेब्स भी कपल को बधाई दे रहे हैं. श्रेया घोषाल ने लिखा, ‘ओएमजी! आप दोनों के लिए बहुत उत्साहित, बहुत खुश. बहुत बहुत बधाई.’ हाल में ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने वाली ऋचा चड्ढा ने भी बधाई दी. शहनाज गिल और डिजाइनर फालगुनी ने भी कपल को बधाई दी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें