देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के परिवार में होने वाले हर कार्यक्रम की खूब चर्चा रहती है. पूरा अंबानी परिवार इन फंक्शन्स का हिस्सा बनता है. अब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी की तैयारी में हैं. कहा जा रहा है कि वो इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले कई और फंक्शन्स किए जा रहे हैं जो शादी से काफी दिन पहले ही शुरू हो गए हैं. अंबानी परिवार में हर शुभ काम से पहले अन्न सेवा का भी रिवाज है. ऐसे में जामनगर में होने वाली ग्रैंड वेडिंग और प्री-वेडिंग फंक्शन्स से पहले ही अन्न सेवा आयोजित की गई.

अन्न सेवा के इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने हाथों से लोगों को खाना परोसते नजर आए. इसी दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की. बड़ी विनम्रता के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट लोगों को खाना परोस रहे थे, इसी बीच अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू की नजर अपनी मां की गोद में बैठे एक छोटे बच्चे पर पड़ी. बच्चे को देखने के बाद राधिका मर्चेंट ने उससे बात की. उन्होंने कहा, ‘जय श्री कृष्णा! वाओ ये तो एकदम कृष्णा लाग रहा है (एकदम कृष्णा लागे छे).’ इसी वीडियो में अनंत भी एक बच्चे से कहते हैं कि बाबू ये ले लो. वहीं मुकेश अंबानी भी लोगों को ग्रीट करते हुए खाना परोसते हैं. 

बता दें, जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया. करीब 51 हजार स्थानीय लोगों को भोजन परोसा जाएगा, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय लोगों का आशीर्वाद ग्रहण किया. भोजन के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया. प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन किया.

पिछला लेखप्रियामणि ने आलोचकों को दिया जवाब
अगला लेखजल्द माँ बनने वाली है दीपिका

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here