देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. आज वह अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सीज़न 2’ से. देवोलीना ने ये शो तो नहीं जीता लेकिन सभी का दिल जरूर जीत लिया. इसके बाद देवोलीना को एक्टिंग की दुनिया में चांस मिला इमैजिन टीवी के शो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ से. जिसमें वो गुरबानी ढिल्लों के रोल में थीं.

लेकिन देवोलीना को जिस सफलता की तलाश थी वो उन्हें मिली साल 2012 में, जब उनकी झोली में आया सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू का ड्रीम रोल.  5 साल तक देवोलीना ने गोपी बहू के किरदार को पर्दे पर जीया, और लोगों के दिलों पर राज किया.इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.शो में उनकी एक संस्कारी बहू की इमेज थी. लेकिन बता दें कि वह रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं. 

देवोलीना अपने बोल्डनेस और ग्लैमरस होने का सबूत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करती रहती हैं.उनकी अक्सर सिजलिंग औऱ रिवीलिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसे देख फैंस उनके दीवाने हो जाते है. आपको बता दें, देवोलीना की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है, इंस्टाग्राम पर उनके करीब 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

बता दें कि देवोलीना का जन्म असम में हुआ था. 22 अगस्त 1985 के दिन जन्मीं देवोलीना भट्टाचार्जी बंगाली परिवार से नाता रखती हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से की. आगे की पढ़ाई देवोलीना ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीस्ट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से की. इसके बाद अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए देवोलिना मुंबई आ गई.

पिछला लेखआदिल खान दुर्रानी ने पत्नी राखी सावंत पर लगाए गंभीर आरोप
अगला लेखसाथ दिखीं आमिर की दोनों एक्स पत्नियां

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here