होम मनोरंजन डॉन 3 में नजर आ सकते हैं ये दो दिग्गज

डॉन 3 में नजर आ सकते हैं ये दो दिग्गज

903
0

हिन्दी फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम के साथ पठान फिल्म में नजर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. 

बता दें कि उनकी ‘डॉन’ फिल्म के तीसरे पार्ट का दर्शकों को काफी इंतजार है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘डॉन 3’  पर फरहान अख्तर लंबे समय से काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के बाद Shah rukh khan बॉलीवुड के अगले डॉन बने थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि ‘Don 3’ से शाहरुख खान ने दूरी बना ली है और इस बार बॉलीवुड को नया डॉन मिलने वाला है. बीते कई दिनों से खबरें थीं कि फिल्म में बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह नए डॉन बनकर पर्दे पर तहलका मचाएंगे लेकिन अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है.

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब दर्शकों को फरहान अख्तर डॉन का किरदार निभाते हुए बड़े पर्दे पर दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, इस बात की अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन खबरों के मुताबिक, इस बार फिल्म में खुद फरहान अख्तर लीड रोल करने वाले हैं. अब ये तो वक्त आने पर ही कंफर्म होगा कि बॉलीवुड को अगले डॉन के रूप में कौन का एक्टर दिखने वाला है. ‘डॉन 2’ की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आई थीं. इन दोनों सितारों के साथ लारा दत्ता और बोमन ईरानी ने भी स्क्रीन शेयर की थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें