‘डॉन 3’ को लेकर बीते कुछ दिनों से खबरों का बाजार काफी गर्म है. पहले बताया जा रहा था कि सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘डॉन 3’ में नहीं दिखने वाले है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह जाने माने फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगे, जो इस फ्रेंचाइजी के साथ एक बार फिर निर्देशक की कमान संभालेंगे. 

फिल्म ‘डॉन 3’ का धमाकेदार वीडियो रिलीज हो गया है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही फैंस के बीच में हलचल मचा दी है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है. उसमें आप रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में देख सकते हैं.

फिल्म ‘डॉन 3’ के इस वीडियो में रणवीर सिंह का धांसू लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘डॉन 3’ की कहानी इस बार भी काफी दिलचस्प होने वाली है. इस वीडियो का बैकग्राउंड साउंड और वॉइस ओवर भी काफी दमदार है. वॉइस ओवर की शुरुआत कुछ इस तरह होती है, ‘पूछते हैं सब, शेर सो रहा है… वो जागेगा कब? उन लोगों से कह दो कि शेर जाग गया है, मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है, 11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है, मैं हूं डॉन.’ 

रणवीर सिंह इन दिनों ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. वहीं एक्टर ‘बैजू बावरा’ में की जल्द शूटिंग शुरू करेंगे. उन्हें रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘सिंघम 3’ में देखा जा सकता है. रणवीर की झोली में शंकर की फिल्म ‘अपरिचित’ का हिंदी रीमेक है. ‘डॉन 3’ 2025 में रिलीज होने वाली है. 

पिछला लेख‘जेलर’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक कमाए इतने करोड़
अगला लेख‘यारियां 2’ को लेकर बड़ी अपडेट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here