होम मनोरंजन डेब्यू के लिए तैयार हैं राजवीर देओल

डेब्यू के लिए तैयार हैं राजवीर देओल

616
0

भारत के महान फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के घर में इन दिनों खुशियों का माहौल है. इस बार जश्न मनाने की वजह सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर हैं. आखिर राजवीर देओल ने भी अपने दादा धर्मेन्द्र, पापा सनी देओल, चाचा बॅाबी देओल और बडे़ भाई करण देओल की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री जो कर ली हैं. ऐसे में जश्न का माहौल तो बनता ही है.

जी हां, सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं. कुछ दिनों पहले राजवीर अपने भाई करण देओल की शादी में खूब छाए रहे थे. वहीं बीते दिन अपने पापा की फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में भी राजवीर ने अपने लुक्स से लोगों का खूब ध्यान खींचा था. वहीं अब राजवीर बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 

हाल ही में उनकी फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस चंद सेकेंड के ट्रेलर में आपको डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर लव स्टोरी का नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.खास बात है कि इस फिल्म से जहां राजवीर डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों की भी ये डेब्यू फिल्म है. दोनों इस फिल्म में एक- दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे. 

बता दें कि पूनम ढिल्लों के साथ कभी राजवीर के पापा सनी देओल भी ऑन स्क्रीन इश्क लड़ा चुके हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘सोहनी महिवाल’, ‘समुंदर’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन दोनों की जोड़ी को तो सक्रीन पर फैंस ने खूब पंसद किया था.वहीं अब इनके बच्चे भी साथ में ऑन स्क्रीन अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.

राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘दोनों’ में राजवीर और पलोमा दोनों न्यूकमर्स हैं. यही नहीं, इस फिल्म से बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या भी डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं . ऐसे में पर्दे पर इस नई जोड़ी को रोमांस करते देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइडेट हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें