बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान जल्द ही जवान फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख भी जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन और फिल्म की सक्सेस के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां बीते दिनों वो माता वैष्णो देवी के दरबार में जम्मू पहुंचे थे और अब हाल ही में वो आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि वो आज मंगलवार को अपनी फिल्म ‘जवान’ की सफलता के लिए भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी से प्रथना करेंगे.

शाहरुख खान का इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो तिरुपति का है. इस वीडियो में किंग खान अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने फिल्म ‘जवान’ के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग लगभग 40 करोड़ तक पहुंचने की राह पर है, जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.

बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ की ग्रेट सक्सेस के बाद फैंस की नजरें अब ‘जवान’ पर टिकी हुई हैं. फिल्म में साउथ की बड़ी स्टारकास्ट है, जो इसे पैन इंडिया हिट बनाने में मदद कर सकती है. फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे. वह बाप और बेटे की भूमिका में हैं. इनमें से पिता कैप्‍टन है, जबकि बेटा पुलिसवाला. शाहरुख खान के अलावा फ‍िल्‍म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदार में हैं.

पिछला लेखडेब्यू के लिए तैयार हैं राजवीर देओल
अगला लेखइमरान खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here