होम बॉलीवुड गुरुवार को फिर ईडी के सामने पेश हुईं जैकलीन

गुरुवार को फिर ईडी के सामने पेश हुईं जैकलीन

515
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मनी लॉन्ड्रिंग केस में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ने गुरुबार को एक्ट्रेस को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया। बता दें कि उन्हें बुधवार को भी तलब किया गया था। 

बता दें ईडी ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से पूछताछ कर रही है। मामले में जैकलीन के अलावा बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने भी हाल ही में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया है।

बता दें कि ईडी ने सोमवार को उन्हें चल रही जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा था, जिसके बाद वह एजेंसी के सामने पेश हुईं। बता दें कि ईडी की अपील पर अभिनेत्री के खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था, उन्हें आशंका थी कि वह विदेश भाग सकती हैं।

यह भी पढ़ें – ‘83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ जारी, चढ़ा लोगों की जुबान पर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें