पिछले साल हुई पद्मश्री और पद्म विभूषण पुरस्कारों की घोषणा के बाद अपने-अपने कार्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बॉलीवुड के लोकप्रिय डायरेक्टर करण जौहर और एकता कपूर सहित अभिनेत्री कंगना रनौत को 8 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. क्लासिकल सिंगर छन्नूलाल मिश्रा को पद्म विभूषण अवार्ड से नवाजा जाएगा. 

पुरस्कारों की पिछले साल हुई घोषणा के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा- मुझे ये सम्मान देने के लिए सभी का धन्यवाद, मैं ये अवार्ड हर उस महिला और बेटी को समर्पित करती हूं जो अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत और माद्दा रखती है. वहीं, एकता कपूर अपने पिता और लोकप्रिय अभिनीता जितेंद्र के साथ इस सम्मान कार्यक्रम में पहुंचेंगी उन्होंने सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर लीं हैं. 

एकता ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- मैंने 17 साल की उम्र में इस इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था, और आज मुझे देश के चौथे सर्वोत्तम नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया है, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है”.आपको बता दें, पद्मश्री, पद्म भूषण पुरस्कार सार्वजनिक जीवन, शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा, समाज सेवा के कार्य क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले भारतीय नागरिकों को दिया जाता है.

यह भी पढ़ें – नागा चैतन्य से अलग होने के बाद समांथा ने किया पोस्ट, कहा- स्ट्रांग हूं

पिछला लेखनागा चैतन्य से अलग होने के बाद समांथा ने किया पोस्ट, कहा- स्ट्रांग हूं
अगला लेखकहां गुम हो गईं भारतीय फिल्म जगत की हिना?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here