होम बॉलीवुड इमरान हाशमी-निकिता दत्ता की हॉरर-थ्रिलर ‘डिब्बुक’ का टीजर जारी, जानिए कब आएगी...

इमरान हाशमी-निकिता दत्ता की हॉरर-थ्रिलर ‘डिब्बुक’ का टीजर जारी, जानिए कब आएगी फिल्म

505
0

अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को अपनी मोस्ट अवेटेड हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डिब्बुक-द कर्स इज रियल’ का टीजर जारी कर दिया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ निकिता दत्ता नजर आने वाली हैं।

बता दें कि ‘डिब्बुक-द कर्स इज रियल‘ फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा बनाया जा रहा है। इस फिल्म के जरिए इमरान अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म 29 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी जय द्वारा लिखी गई है और इसे उन्होंने ही निर्देशित भी किया है। फिल्म  2017 में आई सुपरहिट मलयाली फिल्म एज्रा का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। फिल्म में इमरान (Emraan Hashmi) और निकिता के अलावा मानव कौल में बड़ी भूमिका में होंगे। 

फिल्म का टीजर काफी डरावना है और उम्मी है कि लोग इसे काफी पसंद करेंगे।  टीजर में निकिता को डिब्बुक बॉक्स को खोलते हुए देखा जा सकता है, जिसके चारों ओर ट्रबल लिखा हुआ है, इसके बाद जो कुछ भी होता है वह भयानक घटनाओं की एक सीरीज है।

यह भी पढ़ें – दीपिका ने साहिल खट्टर से कहा – रणवीर को जीजू कहो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें