भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण सिनेमाघर काफी महीनों से बंद हैं और कई फिल्म निर्माताओं ने इंतजार को लंबा देख, ओटीटी का रुख कर लिया। लेकिन, कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को थिएटर में ही रिलीज करना चाहते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom)। बता दें कि अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी जैसे कई सितारों से सजी यह फिल्म बीते दिन यानी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार देखने के लिए मिल रहा है।

बता दें कि सिनेमाघरों के दुबारा खुलने के बाद, यह पहली फिल्म थी। जिसे लेकर ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) के निर्माताओं ने काफी रिस्क लिया और वे इस सफल भी रहे है। 

Bell Bottom

ट्रेड एनालिस्ट को लग रहा था कि फिल्म पहले दिन ही 5 करोड़ के आस-पास बिजनेस करने में सफल भी रहेगी। हालांकि, उनका यह अनुमान बिल्कुल सटीक तो साबित नहीं हुआ, लेकिन अक्षय की फिल्म लोगों को लुभाने में सफल रही और पहले दिन 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी लगभग 3 करोड़ रुपए कमाए।

बता दें कि खिलाड़ी कुमार की आखिरी फिल्म ‘गुड न्यूज’ पहले दिन 17.5 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी। उस लिहाज से भले ही बेल बॉटम ने कमाई कम की हो, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, इसे अच्छी कमाई कही जा सकती है।

बता दें कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सिनेमाघर बंद हैं और अधिकांश राज्यों में आधी क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को खोले गए हैं। इस लिहाज से बेल बॉटम को ब्लॉकबस्टर कहा जा सकता है।

फिल्म की कहानी एक हाई जैकिंग पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें – 45 साल के हुए रणदीप हुड्डा, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

पिछला लेख45 साल के हुए रणदीप हुड्डा, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें
अगला लेखफैन्स ने धोनी से कहा – प्लीज रणवीर से दूर रहो, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here