होम मनोरंजन Thalaivii को लेकर दुविधा में थीं कंगना रनौत, जानिए क्यों

Thalaivii को लेकर दुविधा में थीं कंगना रनौत, जानिए क्यों

623
0

हिन्दी फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) शुक्रवार को यानी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर अरविन्द स्वामी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

बता दें कि थलाइवी’ (Thalaivii) फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम और अभिनेत्री दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित है। अब जल्द ही पता चल जाएगा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उनके किरदार को पर्दे पर जीवित करने में कितना सफल रही है। 

Kangana Ranaut

अब कंगना ने खुलासा किया है कि इस किरदार को लेकर वह पहले काफी डरी हुई थीं। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माताओं ने जब उनसे इस रोल को करने के बारे में बात किया तो, रोल में फिट होने के लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाने की जरूरत थी, जो उनके लिए सबसे अधिक चिन्ता की बात थी कि यदि 30 की उम्र में ही वजन 20-25 किलो बढ़ गया तो वह कैसी दिखेंगी। साथ ही, उन्हें अपने करियर को लेकर भी सोचना था कि आगे उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करना है। इस वजह से वह काफी टेंशन में आ गईं।

इसके बाद थलाइवी के निर्देशक ए एल विजय ने उनकी मदद की, तब जाकर वह फिल्म में काम करने का फैसला कर पाईं। बता दें कि इस फिल्म के अलावा कंगना जल्द ही धाकड़, तेजस जैसी कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद रुबीना दिलैक का बढ़ गया था वजन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें