साउथ फिल्म एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) 2017 के एक ड्रग्स केस में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। बता दें कि इस केस में रकुलप्रीत सिंह, रवि तेजा जैसे 12 अन्य फिल्म एक्टरों और निर्देशकों के नाम भी शामिल हैं। 

बीते 31 अगस्त से, मामले में फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाथ, अभिनेत्री चार्मी कौर और रकुलप्रीत सिंह, अभिनेता नंदू ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को 8 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

बता दें कि 2017 में तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने लएसडी और एमडीएमए जैसे ड्रग्स की तस्करी के आरोप में लिरिसिस्ट केल्विन मैस्करेनहास समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों के नाम इस मामले में सामने आया। 

मामले में अभी तक 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक केस में 1000 लोग शामिल थे, जिसमें स्कूली छात्रों से लेकर आईटी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की भी संलिप्तता थी।

यह भी पढ़ें – Thalaivii को लेकर दुविधा में थीं कंगना रनौत, जानिए क्यों

पिछला लेखThalaivii को लेकर दुविधा में थीं कंगना रनौत, जानिए क्यों
अगला लेखधर्मेन्द्र ने शुरू की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग, सामने आया वीडियो

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here