होम मनोरंजन One Mic stand 2 में लोगों को हँसाने के लिए तैयार हैं...

One Mic stand 2 में लोगों को हँसाने के लिए तैयार हैं करण जौहर

604
0

मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में विवादित शो बिग बॉस ओटीटी को होस्ट किया था। अब खबर है कि वह कॉमेडी शो ‘वन माइक स्टैंड सीजन 2’ (One Mic stand 2) होस्ट करने वाले हैं। इस दौरान वह सनी लियोनी और रैपर रफ्तार के साथ मिल कर लोगों को खूब हंसाएंगे। साथ ही, शो में चेतन भगत को भी देखा जा सकता है।

‘वन माइक स्टैंड सीजन 2’ (One Mic stand 2) शो के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है। जिसमें करण जौहर (Karan Johar) को कहते सुना जा सकता है कि वह कभी भी स्टेज पर जाने से डरे नहीं, लेकिन यह सोचकर डर रहे हैं कि यदि उन्होंने कोई जोक मारा और कोई हंसा नहीं तो उनकी फजीहत हो जाएगी।

वह आगे बताते हैं कि उन्होंने एक बार अपनी माँ से पूछा था कि उन्हें बोटॉक्स कराना चाहिए या नहीं? तब उनकी मां ने कहा था कि उनका चेहरा सही है। 

बता दें कि इस कॉमेड शो का आनंद आप 22 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं। इस दौरान रायना, सुमुखी सुरेश, अबिश मैथ्यू, अतुल खत्री जैसे कॉमेडियंस भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – ‘गोरखा’ में मेजर जनरल इयान की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें