होम मनोरंजन मिशन इम्पॉसिबल 8 के लिए युद्ध विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग ले...

मिशन इम्पॉसिबल 8 के लिए युद्ध विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं टॉम क्रूज

362
0

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) के फैन्स पूरी दुनिया में हैं। 59 की उम्र में भी वह फिल्मों में किसी यंग एक्टर की तरह एक्शन सीन्स देते हैं। वह जल्द ही  ‘मिशन इम्पॉसिबल 7 और 8’ (Mission Impossible 7 & 8) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए वह फिलहाल द्वितीय विश्व युद्ध के समय के विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने हाल ही में यूके के कैम्ब्रिजशायर के डक्सफोर्ड एयरफील्ड में 1943 के बोइंग स्टियरमैन मॉडल 75 को उड़ाने की ट्रनिंग ली। बताया जा रहा है कि मिशन इम्पॉसिबल 8 फिल्म में दुश्मनों को पीछा करने का एक सीन है, जिसके लिए टॉम खूब मेहनत कर रहे हैं। 

फिल्म में वह एजेंट एथन हंट के किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है, लेकिन फिल्म को लेकर टॉम इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने इसके अगले कड़ी की तैयारी भी अभी ही शुरू कर दी है।

मिशन इम्पॉसिबल 7 फिल्म अगले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिर, मिशन इम्पॉसिबल 8 को 2023 में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – प्रभास के 25वीं फिल्म ‘स्पिरिट’ का ऐलान, ये दिग्गज बना रहे फिल्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें