होम मनोरंजन बदल जाएगा कैटरीना कैफ का नाम, शादी के बाद कैटरीना कैफ कौशल...

बदल जाएगा कैटरीना कैफ का नाम, शादी के बाद कैटरीना कैफ कौशल नाम से जानी जाएंगी अभिनेत्री!

417
0

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी जिंदगी के बेहतरीन दौर से गुजर रहीं हैं. जहां एक तरफ उनकी पर्सनल लाइफ में विक्की कौशल के साथ शादी करने जा रहीं हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रोफेशनल लाइफ में उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. गौरतलब है कि विक्की कौशल से शादी करने के बाद कैटरीना कैफ अपने नाम के आगे कैटरीना कैफ कौशल जोड़ेंगी.

शादी के बाद अपना नाम बदलने वालों की फेहरिस्त में कई मशहूर अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं जैसे प्रियंका चोपड़ा करीना कपूर सोनम कपूर. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद कैटरीना कैफ फिल्म टाइगर की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगी जिसमें उनके क्रेडिट रोल में कैटरीना कैफ कौशल का नाम देखने को मिलने की संभावना है.

7 से 12 दिसंबर तक दोनों की शादी का जश्न राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा होटल में होगा जिसमें बी टाउन के कई दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेसेस शामिल हो सकते हैं. शादी के मेहमानों की सूची में सलमान खान के नाम की चर्चा सुर्खियों में रही है. बी टाउन के रोमांटिक कपल क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम इस लिस्ट में शुमार है.

यह भी पढ़ें – भांजी की चोटियां बांधते नजर आए सोनू सूद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें