होम मनोरंजन कहां गुम हो गईं भारतीय फिल्म जगत की हिना?

कहां गुम हो गईं भारतीय फिल्म जगत की हिना?

672
0

1991 में रणधीर कपूर के निर्देशन पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म हिना में हिना का किरदार पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने निभाया था. सूत्रों की माने तो राज कपूर को पहली नजर में जेबा की खूबसूरती इतनी भा गई थी कि उन्होंने ज़ेबा को फिल्म हीना में सुपरस्टार ऋषि कपूर के साथ कास्ट कर लिया. पाकिस्तान के एक नामी वकील और राजनीतज्ञ कि बेटी हैं जेबा बख्तियार. 

5 नवंबर 1965 को पाकिस्तान में जन्मी ज़ेबा का असली नाम शाहीन था. पाकिस्तान के क्वेटा निवासी ज़ेबा के पिता याहया बख्तियार ने ब्रिटिश महिला से निकाह किया था.जेबा बख्तियार ने अपनी पूरी पढ़ाई लाहौर और कतर से की है. ज़ेबा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पाकिस्तानी टीवी सीरियल अनारकली से की थी,ज़ेबा की पहली बॉलीवुड फिल्म हिना बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई पर बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं चला. 

ज़ेबा बख्तियार फिल्म हिना के बाद आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम जैसी फिल्मों में भी नजर आईं थीं पर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाईं. इसलिए उन्होंने अपने देश वापस जाने का फैसला किया और इन दिनों वो पाकिस्तानी सीरियल डायरेक्ट करने में मशरूफ हैं. जेबा बख्तियार ने चार शादियां जिनमे उनके दो पति भारतीय थे.1966 में ज़ेबा लोकप्रिय गायक अदनान सामी से तलाक और बेटे अजान की कस्टडी को लेकर काफी वक़्त तक सुर्ख़ियों में रहीं हैं.ज़ेबा इन दिनों अपने चौथे पती सोहेल खान लेघाड़ी के साथ पाकिस्तान में हंसी खुशी जिंदगी बसर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की वर्ल्ड वाइड रिलीज, 1100 अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन पर होगी रिलीज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें