राजकुमार संतोषी हमेशा यादगारों फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि वह करीब 9 वर्षों के बाद निर्देशन में वापसी करने वाले हैं. उनकी ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ फिल्म का ऐलान आधिकारिक रूप से कर दिया गया है. 

बता दें कि फिल्म के मोशन पोस्टर में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के किरदारों को आमने-सामने दिखाया गया है. इस फिल्म में महात्मा गांधी का रोल दीपक अंतानी निभा रहे हैं और  चिन्मय मांडलेकर नाथूराम गोडसे के किरदार में नजर आएंगे. असगर वजाहत ने फिल्म की कहानी लिखी है, जिस पर स्क्रीनप्ले संतोषी ने तैयार किया है. फिल्म में महात्मा गांधी और गोडसे के बीच वैचारिक मतभेद को कहानी का आधार बनाया गया है.

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के रिलीज हुए मोशन पोस्टर में महात्मा गांधा और नाथूराम गोडसे के बीच विचारधाराओं का युद्ध दिखाया गया है. मोशन पोस्टर वीडियो की शुरुआत में गोडसे, महात्मा गांधी से कहते हैं, ‘हिंदू राष्ट्र को बचाने के लिए मैं तुम्हारा वध करना चाहता था, चाहता हूं.’ जिसपर महात्मा गांधी का जवाब आता है- ‘गोली से आदमी मरता है, उसके विचार नहीं.’ जिसके बाद महात्मा गांधी, गोडसे से सवाल करते हैं- ‘मैं तुमसे कौन सा युद्ध कर रहा था?’ इस सवाल के जवाब में गोडसे बड़े गुस्से में कहते हैं, ‘विचारों का युद्ध.’ इसके बाद महात्मा गांधी के जवाब ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. गांधी कहते हैं, ‘विचारों के युद्ध में हथियार नहीं चलते, विचार चलते हैं.’

फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

पिछला लेखतबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं हिमांशी खुराना
अगला लेखजानिए इस शार्क के बेटों का नाम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here