सनी देओल और अमीषा पटेल की आगामी फिल्म गदर 2 को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. बता दें कि यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

 ‘गदर’ के दूसरे पार्ट के प्रमोशन के लिए तारा और सकीना टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आए. इसी बीच तारा सिंह ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं.

‘गदर’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ रुपये कमाए थे. अब ‘गदर-2’ से भी यही उम्मीद है, हाल ही में सनी देओल ने खुलासा किया की जब गदर रिलीज हुई थी, तो बॉलीवुड ने सनी देओल की फिल्म को नकार दिया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल सनी से पूछ रहे हैं कि ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले वह कैसा महसूस कर रहे हैं.

इस पर उन्होंने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं और घबराए हुए भी हैं. उन्होंने कहा कि जब गदर रिलीज होने वाली थी तो इंडस्ट्री के लोगों ने इसे नकार दिया था, लेकिन जब दर्शकों ने इसे शानदार प्रतिक्रिया दी तो हर कोई बदल गया. उन्होंने कहा, “उत्साह है लेकिन घबराहट भी है. वहीं शो में अमीषा पटेल यानि फिल्म की सकीना के अलावा सुमोना चक्रवर्ती भी शो में सकीना के अवतार में नजर आईं.

 

पिछला लेखProject K से दीपिका पादुकोण का नया लुक जारी
अगला लेखकंगना ने आलिया और रणबीर की शादी को बताया फर्जी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here