होम बॉलीवुड सिनेमा जगत की हस्तियों ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

सिनेमा जगत की हस्तियों ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

460
0

शुक्रवार यानी 10 सितंबर को पूरा देश गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के उल्लास में डूबा हुआ है। इस मौके पर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां भी गणपति बप्पा की पूजा-अराधना कर रहे हैं और अपने फैन्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी पूजा स्थलों पर भीड़ लगाने का आदेश नहीं है और कोरोना संबंधित तमाम नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम एक पुरानी फोटो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ का आशीष लेते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘गणपति बप्पा सभी चीजों के अग्रदूत हैं – शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य। आइए आज अपने पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना करें। गणपति बप्पा मोरया… हैप्पी गणेश चतुर्थी’। 

वहीं, बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर गणेश जी से अराधना करते नजर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरेया !!!’

Ganesh Chaturthi

अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भगवान गणेश आपको हर आंसू से दे मुक्ति और हर प्रार्थना का दे जवाब! आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!’

अनुपम खेर ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए  गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। #GanpatiBappaMorya’

इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, नील नितिन मुकेश, माधुरी दीक्षित जैसे कई हस्तियों ने भी गणेश चतुर्थी की देश वासियों को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें – 47 साल के हुए अनुराग कश्यप, अंग्रेजी नहीं आने के कारण लड़कियों से नहीं कर पाते थे बात

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें