फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद गहना वशिष्ठ (Gehna Vashishth) का भी नाम सामने आया था। बता दें कि वह कुंद्रा के साथ काम भी कर चुकी हैं और उन पर जबरन अश्लील फिल्म बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था।
मामले में गहना वशिष्ठ (Gehna Vashishth) ने कहा कि उन्हें पहले दिन से फंसाया गया है और मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं। वे बोल्ड और इरॉटिक फिल्में बनाते थे, जिसे पोर्न नहीं कहा जा सकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए अभी कोई सेंसरशिप नहीं है। यदि कोई चीज बंद दरवाजे के अंदर की जा रही है, तो इजाजत की जरूरत ही नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने के लिए लड़कियों को ब्लैकमेल किया गया है। वह सभी को एक्सपोज करेंगी। वह फिल्मों की रॉ फुटेज से अपनी बेगुनाही को साबित करेंगी।
साथ ही, उन्होंने राज कुंद्रा को लेकर कोई प्रतिक्रिया जाहिर करने से इंकार करते हुए कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं करते थे, जिसे पोर्न कहा जा सकता है। लेकिन वह पाँच महीनों तक जेल में रहीं। उन्हें जानबूझ कर फंसाया गया।
बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा इस साल 19 अगस्त को गिरफ्तार करने के दो महीने के बाद कोर्ट से जमानत मिली। मामले में पुलिस अपना चार्जशीट पेश कर चुकी है।
यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया हिना और अंगद बेदी का गाना ‘मैं भी बर्बाद’