पिछले कई दिनों में महाराष्ट्र में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के कारण गोवा (Goa) में कई फिल्मों और टीवी धारावाहिक शूटिंग हो रही है। लेकिन, गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए, गुरुवार को तमाम फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है। 

इसे लेकर राज्य की मनोरंजन सोसाइटी (ईएसजी) के उपाध्यक्ष ने बताया कि यह रोक सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों में लगाई गई है और जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक यह रोक जारी रहेगी। 

बता दें कि आज गोवा (Goa) में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई। अकेले बुधवार को 3,496 नए केस सामने आए थे। जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1443 हो गई।

यह भी पढ़ें – अरिजीत सिंह की माँ की हालत गंभीर, ए निगेटिव ब्लड की जरुरत

पिछला लेखअरिजीत सिंह की माँ की हालत गंभीर, ए निगेटिव ब्लड की जरुरत
अगला लेखसलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम बदल कर हुआ ‘भाईजान’

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here