होम बॉलीवुड कॉमेडी, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी करण जौहर की अगली फिल्म!

कॉमेडी, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी करण जौहर की अगली फिल्म!

451
0

कॉमेडी ड्रामा फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए करण जौहर और शशांक खैतान के साथ मिलकर घरवाली बाहरवाली से मिलती-जुलती फिल्म लेकर आ रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म गोविंदा नाम मेरा का पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें फिल्म में काम करने वाले मुख्य किरदारों की झलक देखने को मिल रही है.

फिल्मी एक्टर विक्की कौशल के साथ भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी स्क्रीन शेयर करने वालीं हैं. पोस्टर में विकी कौशल मस्ती भरी मूड में और रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आ रहे हैं साथ ही करण जौहर ने बताया कि फिल्म में विक्की कौशल ने गोविंदा वाघमारे का रोल किया है.

भूमि पेडणेकर को साड़ी पहने और कानों में फूल लगाए हुए देखा जा रहा है जिससे पता चलता है कि वो फिल्म की कहानी के अनुसार घरवाली की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर से पता चल रहा है कि कियारा आडवाणी बाहर वाली का रोल करते हुए नजर आएंगी. हवाई को मीटिंग द्वारा निर्मित फिल्म गोविंदा नाम मेरा 10 जून 2022 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें – विक्की को चाहिए ऐसी लाइफ पार्टनर!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें