होम Uncategorized सिद्धांत चतुर्वेदी ने खरीदी हार्ले डेविडसन, कहा – किक मारते ने जाने...

सिद्धांत चतुर्वेदी ने खरीदी हार्ले डेविडसन, कहा – किक मारते ने जाने कितने चप्पल टूटे हैं

491
0

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से काफी कम समय में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वह फिलहाल ‘गहराइयां’ फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।

इसी बीच, एक्टर ने जानकारी दी कि वह एक चमचमाती हार्ले डेविडसन बाइक घर लेकर आए हैं। 

इसे लेकर उन्होंने लिखा, “किक मारके चप्पल कितने टूटे, आज बूट्स में, और बटन उंगली के नीचे…”

एक अन्य तस्वीर पर एक्टर लिखा,”हार्ले ले ली”।

एक ओर तस्वीर शेय करते हुए उन्होंने लिखा, “और ये फिंगर लिकिंग गुड है!” 

बता दें कि सिद्धांत ने रणवीर सिंह के साथ गली बॉय फिल्म से अपनी एक खास पहचान बनाई है। आगे वह गहराइयां के अलावा ‘फोन बूथ’, ‘युद्ध’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – शाहरुख और नयनतारा की फिल्म को लेकर 26 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें